भोपाल।(www.arya-tv.com) सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की छमाही परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। पहली पाली में नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा हुई। राजधानी के स्कूलों में 95 फीसद विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। दूसरी पाली में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा दोपहर 12.30 से शुरू होगी। जहां नवीं व दसवीं का पहला पेपर गणित का हुआ। ब्लू प्रिंट के अनुसार प्रश्न नहीं पूछे गए जिससे विद्यार्थी परेशान हुए।
वहीं ग्यारहवीं व बारहवीं का पहला पेपर भूगोल, रसायन शास्त्र, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, लेखाकर्म का हुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नौंवी से बारहवीं तक 30 फीसद कोर्स को कम किया है।
इसे लेकर ब्लू प्रिंट के हिसाब से नहीं था। इससे विद्यार्थी परेशान हुए। शिक्षकों ने भेल स्थित महात्मा गांधी शासकीय उमावि में दस कक्षाओं को परीक्षा कम बनाया गया था। इसमें एक बेंच पर विद्यार्थी को बैठाया गया था। उत्कृष्ट विद्यालय में भी इसी तरह परीक्षा की व्यवस्था की गई थी। सभी विद्यार्थी मास्क पहने थे।