(www.arya-tv.com) सीतापुर पीटीसी में तैनात एएसपी संजय यादव को बेनामी संपत्ति एकत्र करने के मामले में निलंबित कर दिया गया। एडीजी प्रशासन पीसी मीना ने शुक्रवार को एडीजी पीटीसी सीतापुर को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग कालेज में एएसपी के पद पर तैनात संजय कुमार यादव के खिलाफ बलिया में तैनाती के दौरान जांच की गई थी। जिसमें इनके भाई को राजस्थान में घूस लेते पकड़ा गया था।
आईआरएस अधिकारी भाई शशांक यादव इनकी कार से वसूलते थे रिश्वत
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव 2021 में बलिया में तैनात थे। उस दौरान राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 18 जुलाई 2021 को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी डा. शशांक यादव को रिश्वत लेते पकड़ा था। जिस स्कार्पियों में मिठाई के डिब्बों में 16 लाख रुपए बरामद हुए थे। वह कार संजय की थी। उसके पंजीकरण में फर्जीवाड़ा भी पाया गया। उनके भाई शशांक गाजीपुर में अफीम फैक्ट्री में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उनके पास नीमच (मध्य प्रदेश) फैक्ट्री का भी अतिरिक्त प्रभार था। उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगने के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की थी। संजय यादव निलंबन के दौरान डीजीपी मुख्यालय से अटैच रहेंगे।
भाई के साथ किसानों से करोड़ों रुपये लेने का आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डा. शशांक यादव के साथ ही नीमच फैक्ट्री के कर्मचारी अजीत सिंह और दीपक यादव की मदद से यह लोग अफीम की खेती करने वालों से वसूली करते थे।
यह लोग रिश्वत के बदले अफीम की गुणवत्ता अच्छी बताकर पट्टा देते थे। जो रिश्वत नहीं देते थे उनका पट्टा कैंसिल करा देते थे।