थाना कुड़वार गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त तमंचा के साथ गिरफ्तार

Lucknow UP
सुल्तानपुर।(www.arya-tv.com)  पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर सुल्तानपुर महोदय के कुशल निर्देशन में  थानाध्यक्ष थाना कुड़वार के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव व  Hc शैलेश कुमार सिंह व का0 अभिषेक सिंह के  द्वारा मु0अ0स0 573/20 धारा  2/3(1) उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1985 थाना कुड़वार में नामजद वांछित अभियुक्त बादशाह खान पुत्र सोहराब खान निवासी कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को मुखबिर की सूचना पर प्रा0 वि0 कोटिया के पास से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 583/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बादशाह खान पुत्र सोहराब खान निवासी कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।