नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्ववीटर की डीपी चेंच कर दी है। उन्होंने इस बार गमछे वाली डीपी लगाई है। इससे वह साफ संदेश देना चाहते हैंं कि देशवासियों के लिए यह कितना जरूरी है।
देश के नाम संदेश देने के बाद उन्होंने डीपी चेंज कर दी है। आज भी प्रधानमंत्री गमछा डालकर देश को संबोधित करने आए थे।
इससे पहले भी प्रधानमत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉलिंक के दौरान मास्क की जगह गमछा पहनकर आए थे। उन्होंने कहा था कि हमें घर के गमछे से ही अपने मुंह को ढकना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए घर में ही आसानी से मिलने वाले गमछा, रुपट्टा से मुंह को ढकना है।