पीएम मोदी के संबोधन में देश की जनता को नहीं मिले महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

# ## National
नई दिल्ली। पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों की सलाह के बाद लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया, लेकिन उन्होंने अपने संबोधन में आधी अधूरी जानकारी दी। देश के कई सवाल थे जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है।
मनीष तिवारी ने कहा कि जो 14 दिन से क्वारंटीन थे अब उन्हें वापस उनके घर भेजने को लेकर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। सरकार ने इसको लेकर कोई रणनीति अपनाई है। इसको स्पष्ट नहीं किया है। दूसरे राज्यों में लोग फंसे हैं उनके लिए क्या व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी ने बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं दिए।
टेस्टिंग किट पर नहीं बोले पीएम
टेस्टिंग किट की उपलब्धता बढ़ानी पड़ेगी तब जाकर स्थिति और बेहतर निकलकर सामने आ पाएगी। मनीष तिवारी ने कहा इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं हो पाई है। बीमारी का सिर्फ एक ही इलाज है एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।