नई दिल्ली। आज रात 9 बजे 130 करोड़ भारतीय कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय देंगे।
19 मार्च को पीएम मोदी ने पहली बार देश की जनता से कोरोना लड़कों के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का आवाहन किया था। साथ ही उनके लिए घंटा संख बजाने का अनुरोध किया था।
इसके बाद 21 दिन का लॉक डाउन किया। चौथी बार देश के नाम संदेश में पीएम ने ने रविवार 6 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनेट तक घर की लाइट बुझाकर दिया, मोमबत्ती, टार्च जलाने का अनुरोध किया है।