प्रयागराज(www.arya-tv.com) नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा निकाल दिया है। यही वजह है कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक छात्रसंघ भवन से नौकरी नहीं मिलने पर डिग्री वापस करने का निर्णय लिया है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव और सह प्रभारी अंशु मिश्र की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने इस अभियान का आगाज भी कर दिया। इस अभियान का नाम रख गया है ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो।
अब यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों में चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके जरिए छात्रहित की लड़ाई में बल देना का कार्य करेगी। कार्यक्रम को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के असंगठित बेरोजगार युवाओं को संगठित करना है।
साथ ही सत्ता के नशे में मदमस्त इस तानाशाही व हिटलरशाही सरकार को बेरोजगारो का आंकड़ा देने के साथ युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध करवाना है। यदि सरकार जल्द ही इनके बारे में नहीं सोचती है तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।