(www.arya-tv.com) निया का वाइट लहंगा लुक भी कम कातिलाना नहीं है। बीड्स और कट दाना की कढ़ाई वाले इस लहंगे में भी अदाकारा अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती दिखी।
निया ने कुछ दिन पहले साड़ी में भी अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। जॉर्जेट की ब्लैक साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर थीए जिसके साथ ऐक्ट्रेस ने स्पगैटी स्लीव्स का ब्लैक ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना था। यह लुक भी कम हॉट नहीं था।
हॉट फैशन लवर निया शर्मा एक बार फिर अपने बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं। इस अदाकारा ने इंडियन अटायर लहंगे में इतना सेक्सी लुक शेयर किया है कि लोगों के लिए ये टू हॉट टू हैंडल बन गया है।