- नगर आयुक्त कर रहे ताबड़तोड़ निरीक्षण
- कूड़ा उठान से लेकर चूने का छिड़काव और सैनिटाइजेशन पर है फोकस
लखनऊ.(आरएनएस ) राजधानी के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में हैं। वह शहर में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए खुद मोहल्लों में जा जाकर कूड़ा व मलबे का उठान करवाने में जुटे हुए हैं। उनका लक्ष्य है कि कोरोना संकट के इस कठिन समय में कहीं भी गंदगी न रहने पाए। इसके लिए वह सफाई कर्मियों को आए दिन दिशा निर्देश देने के साथ साथ औचक निरीक्षण करते नजर आते हैं। रविवार को भी नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चलाये जा रहे सफाई अभियान के अंतर्गत सफाई इत्यादि कराकर कूड़ा निष्कासन, चूने का छिड़काव, सैनीटाईजेशन और मलबा उठान कराया गया।
रविवार को नगर आयुक्त महोदय को जोन 4 के अंतर्गत किये गए निरीक्षण के दौरान मिठाई वाला चौराहा के पास पुल के नीचे मलबा पड़ा हुआ पाया गया। इसके बाद नगर आयुक्त ने मलबा एकत्रित करने वाले व्यक्ति को बुलाकर जुर्माना वसूला। इसके साथ साथ उन्होंने मलबा हटवाने के निर्देश भी दिए। वहीं पास में लगाई जा रही सब्जी मंडी द्वारा गंदगी न करने के निर्देश भी दिए। वहीं, उन्होंने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को मॉडल शाप द्वारा कूड़ा पड़ाव घर के बाहर एकत्रित करने को लेकर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए, जिसके बाद सफाई निरीक्षक ने शॉप के मालिक निर्मल सिंह भाटिया से जुर्माना वसूला। इसी प्रकार नगर आयुक्त के निर्देश पर ए डी कॉम्प्लेक्स पर गंदगी फैलाने के कारण जुर्माना लगाया गया। वहीं वार्ड में समुचित सफाई व्यवस्था न बनाये रखने पर कार्यदायी संस्था टॉप सिक्युरिटी पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने इसी क्षेत्र में राज भोजनालय द्वारा रोड पर बर्तन धोये जाने पर उसे हटवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी को मिठाई वाले चौराहे के अंडरपास पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश दिए गए और रोड पर मिट्टी से बनी वस्तु की दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उनके निरीक्षण में विजयखंड 2 स्थित पार्क में ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्य को संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसके चलते उन्होंने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के लिए नगर अभियंता को निर्देश दिया है। वहीं, सी साल्ट स्पा, ए ओ एम बिल्डिंग, हबीब हेयर ब्यूटी पार्लर, ए-1 बेकरी और प्रतिभा सलून स्टूडियो द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर भवन को सील किया गया और इन सभी से दस-दस हजार रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए। वहीं मौके पर ए 1 बेकरी द्वारा शमन शुल्क और जुर्माना जमा करते हुए नगर आयुक्त को इस बाबत आश्वस्त किया गया कि अब से वह स्वयं कूड़ा व मलबा साफ कराएंगे, जिसके उपरान्त उक्त भवन की सील को खोल दिया गया। वहीं, पत्रकारपुरम में सहारा प्लाजा व आरोही प्लाजा के दुकानदारों को कूड़ा दान रखकर कूड़ा एकत्रित करने के निर्देश दिए गए। इसी इलाके में मकान संख्या 3/86 विवेक खंड और ला पिनोज़ पिज़्ज़ा द्वारा गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त ने इस क्षेत्र की सफाई निरीक्षक सचिता को सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रखने पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लेसा के ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति पेड़ काटे जाने पर उस पर जुर्माना आरोपित किये जाने के निर्देश दिए।
वहीं नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान यू मार्ट द्वारा सामने का फुटपाथ बंद किये जाने पर उसे खुलवाया और यू मार्ट से शमन शुल्क वसूलने के साथ कर्लऑन शोरूम पर भी दस हजार का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कैप्टन मनोज पांडेय चौराहा तथा पत्रकारपुरम बाजार के निरीक्षण के बाद इस क्षेत्र में टीम लगाकर विशेष सफाई करने और गंदगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मोबाइल एप्प द्वारा एम-चालान द्वारा जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए।
कार्यदायी संस्था पर लगा 10 हजार का जुर्माना
नगर आयुक्त ने पत्रकारपुरम बाजार में इकोग्रीन संस्था को कई गाड़ियां लगाकर कूड़ा एकत्रित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वार्ड में समुचित सफाई व्यवस्था न बनाये रखने पर कार्यदायी संस्था लायन सिक्युरिटी सर्विसेज पर भी दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।