नगर निगम जोन -5 की कम्युनिटी किचन का महापौर ने किया शुभारंभ

Uncategorized
  • नगर निगम जोन -5 की कम्युनिटी किचन का महापौर ने किया शुभारंभ, महापौर बोली- किसी जरूरतमंद को भूखा नही सोने देंगे

(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया ने कोविड माहमारी के कारण लगे लॉकडाउन में कोई ‘भूखा न सोये’ ऐसे गरीबो और जरूरतमंदों के लिए नगर निगम जोन-5 की कम्युनिटी किचन का शुभारंभ गितापल्ली सामुदायिक केंद्र से किया।

महापौर में बताया कि नगर निगम के सभी 8 जोनों में गरीबो और जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन प्रारम्भ किये गए है। जहाँ से लखनऊ के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, दिहाड़ी मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक, झुग्गी/झोपड़ियो और सेवा बस्तियो सहित लखनऊ के जरूरतमंद गरीबों को भोजन पैकेट वितरित किये जायेंगे। नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि लखनऊ में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोये। यदि किसी व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता है तो अपने जोन की कम्युनिटी किचन में जाकर भोजन प्राप्त कर सकता है।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग जोन -5 के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।