किसान द्वारा उत्पादित सब्जी, फल आदि की बाजार तक पहुंच बाधित न हों :मुख्यमंत्री

# ## Lucknow UP
  • किसान द्वारा उत्पादित सब्जी, फल आदि की बाजार तक पहुंच बाधित न हों
  • आम उपभोक्ता तक यह वस्तुएं सहजता से पहुंचे, इसके लिए सप्लाई चेन को सुदृढ़ किया जाए
  • लाॅकडाउन को 03 मई, 2020 तक के लिए बढ़ा दिए जाने के दृष्टिगत, विभिन्न राज्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को सतर्क कर दिया जाए
  • प्रदेश में किसानों की उपज के प्राॅक्योरमेंट एवं निःशुल्क राशन वितरण की कार्यवाही भी प्रारम्भ हो रही है
  • प्राॅक्योरमेंट एवं राशन वितरण की कार्यवाहियों के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी अपने आवास पर कोविड—19 की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को आदेश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान द्वारा उत्पादित सब्जी, फल आदि की बाजार तक पहुंच बाधित न हों। साथ ही, आम उपभोक्ता तक यह वस्तुएं सहजता से पहुंचे, इसके लिए सप्लाई चेन को सुदृढ़ किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी खाद्यान्न अथवा भोजन की कमी न होने पाए। स्थानीय प्रशासन कम्युनिटी किचन के कार्यों में लगे व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूरी जानकारी रखे। हाॅटस्पाट क्षेत्रों में सप्लाई चेन, मेडिकल स्क्रीनिंग व सेनिटाइजेशन को प्रभावी बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा लाॅकडाउन को 03 मई, 2020 तक के लिए बढ़ा दिए जाने के दृष्टिगत, विभिन्न राज्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को सतर्क कर दिया जाए। यह सभी नोडल अधिकारी प्राप्त होने वाली हर फोन काॅल को रिसीव करें एवं अवगत करायी जाने वाली समस्याओं का समाधान कराएं।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि कल 15 अप्रैल, 2020 से लाॅकडाउन का द्वितीय चरण शुरू हो रहा है। इसी तिथि से प्रदेश में किसानों की उपज के प्राॅक्योरमेंट एवं निःशुल्क राशन वितरण की कार्यवाही भी प्रारम्भ हो रही है। इसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है। प्राॅक्योरमेंट एवं राशन वितरण की कार्यवाहियों के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही, इस दौरान सेनिटाइजर अथवा हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन मुसहर, थारू, वनटांगिया आदि समुदायों के परिवारों को आवश्यक रूप से खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करे, क्योंकि उनके पास जीवनयापन के साधन सीमित हैं।