(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBHSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। दसवीं और बारहवीं कक्षा की टेंटेटिव डेटशीट जारी की गई है।
बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 23 अप्रैल से 29 मई तक होंगी और दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 29 अप्रैल से लेकर 20 मई तक होंगी। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के तारीखों का एलान पहले ही हो चुका था, अब आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत कार्यक्रम जारी हुआ है। छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डेटशीट देख सकते हैं।
बोर्ड ने छात्रों को सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी तरह के टाइम टेबल पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी है। किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें। छात्र और संबंधित स्कूल बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ही देखें।