(www.arya-tv.com)मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट Vimarsh पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं। परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2020 में हुए सेमेस्टर एग्जाम और फरवरी 2021 में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है।
बोर्ड से रद्द की 9वीं-11वीं का परीक्षा
इससे पहले, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है। रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल vimarsh.mp.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर 9वीं, 11वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिला, ब्लॉक, स्कूल, क्लास भरकर कैप्चा दर्ज करें।
- जानकारी भरते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।