(www.arya-tv.com)अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं, अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के निर्माण के लिए चंदा आना शुरू हो गया है। शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कर्मी रोहित श्रीवास्तव ने ट्रस्ट के लखनऊ स्थित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय पर 21 हजार का चेक सौंपा। जिसे ट्रस्ट ने अपने खाते में जमा करवाया है।
प्रवक्ता ने कहा- गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है हमारा देश
ट्रस्ट के प्रवक्ता अतर हुसैन ने कहा कि हिंदुस्तान अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है। इसकी बानगी शनिवार को राजधानी लखनऊ में देखने को मिली। ट्रस्ट ने मस्जिद निर्माण में आने वाली सहयोग राशि के लिए दो खाते खोले हैं। उन्होंने बताया कि रोहित ने पहला दान दिया है।
विधि विभाग में कर्मचारी हैं रोहित
रोहित श्रीवास्तव लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि विभाग में कर्मचारी हैं। शनिवार को लखनऊ में बर्लिंगटन स्क्वायर स्थित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के कार्यालय में जाकर चेक सौंपा। इस दौरान फाउंडेशन के सचिव व प्रवक्ता अतहर हुसैन व ट्रस्टी मोहम्मद रशीद मौजूद रहे।