(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के एक और बाहुबली पर शिकंजा कसने की तैयारी है। सोमवार को सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज फर्म के लखनऊ, नोएडा और गोरखपुर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि फर्म के लिए 754 करोड़ का लोन लिया गया था। लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया था और बाद में कंपनी ने लोन का भुगतान भी नहीं किया। फर्म पूर्वांचल के रहने वाले बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की है। वे पूर्वांचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। सीबीआई ने विनय शंकर के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा सीबीआई ने विनय शंकर की पत्नी अनीता तिवारी और कंपनी के दूसरे डायरेक्टर अजीत पांडेय को भी नामजद किया है।
एक साल पहले हुई थी शिकायत
एक साल पहले फर्म को लेकर सीबीआई में शिकायत की गई थी। सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के अलावा मैसर्स रॉयल एंपायर मार्केटिंग लिमिटेड, मैसर्स कंदर्प होटल प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की है। सभी कंपनियां बसपा विधायक से जुड़ी हैं। फिलहाल सीबीआई के किसी अधिकारी ने अभी इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
सात जगहों पर चल रही छापेमारी
बसपा विधायक का घर गोरखपुर में है। जहां पर सीबीआई की दो टीमें, नोएडा में कंपनी का ऑफिस है जहां पर सीबीआई की दो टीमें और लखनऊ में कंपनी के कारोबार संबंधित एक ऑफिस में छापेमारी की जा रही है। लखनऊ के महानगर इलाके में सीबीआई की टीम मौजूद है। लखनऊ, गोरखपुर व नोएडा में कुल सात जगहों पर छापेमारी चल रही है।