लखनऊ में प्रशासनिक फेरबदल:एसडीएम के बाद तहसीलदार का भी तबादला

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ जिला प्रशासन के 7 अफसरों के कार्य क्षेत्र में मंगलवार को बदलाव किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए मोहनलालगंज समेत चार क्षेत्रों के तहसीलदारों को नई तैनाती दी गयी है। इसके अलावा तहसीलदार के पद से प्रोमोट होकर एसडीएम बने तीन को नए काम का भी जिम्मा सौंपा गया है।

खास बात यह रही कि मंगलवार को मोहनलालगंज में तहसीलदार न्यायिक पद पर तैनात रही अरुणिमा श्रीवास्तव को भी वहां से हटाकर मलिहाबाद भेजा गया है। वहीं, ज्ञानेंद्र द्विवेदी को मोहनलालगंज के तहसीलदार (न्यायिक) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पूर्व बीते 27 मई को ही डीएम ने मोहनलालगंज एसडीएम रहे विकास कुमार सिंह को वहां से हटाकर बीकेटी भेजा था। वहीं, बीकेटी में तैनात सुभी काकन को मोहनलालगंज की कमान सौंपी गई थी।

एक हफ्ते पहले महिला उद्यमी ने लगाया रिश्वतखोरी का आरोप

बीते सप्ताह मोहनलालगंज में एक महिला उद्यमी ने स्थानीय प्रशासन पर रिश्वत मांगने का आरोप मढ़ा था। उद्यमी के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए उसने प्रशासन से अनुमति मांगी थी और आरोप लगाया था कि अनुमति देने के एवज में एसडीएम ने उनसे 25 लाख रुपए रिश्वत मांग की थी। इस प्रकरण का खुलासा महिला उद्यमी द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया है।

इसके बाद आनन फानन में जिलाधिकारी ने एसडीएम मोहनलालगंज को हटाकर बीकेटी भेज दिया था। साथ ही एडीएम (वित्त) को पूरे प्रकरण के निष्पक्ष जांच जिम्मा भी सौंपा था। 2 जून को जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में शासकीय कार्यहित मे जनपद के 4 तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने के साथ ही तत्काल नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश भी दिए गए है।

तहसीलदार स्तर के अधकारियों के नए पद

अधिकारी (तहसीलदार स्तर) नया पद
मीनाक्षी द्विवेदी तहसीलदार मलिहाबाद
अरुणिमा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य – लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय व अतिरिक्त प्रभार तहसीलदार (न्यायिक) मलिहाबाद
राकेश पाठक तहसीलदार (न्यायिक), सरोजनी नगर
ज्ञानेंद्र द्विवेदी तहसीलदार (न्यायिक) – लखनऊ, तहसीलदार (न्यायिक) मोहनलालगंज का अतिरिक्त प्रभार

एसडीएम स्तर के अधिकारियों के नए पद

शंभू शरण- डिप्टी कलेक्टर राजस्व लखनऊ 1. प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय,
2. प्रभारी अधिकारी (शस्त्र एवं रायफल क्लब) से संबंधित समस्त कार्य,
3. नागरिक सुरक्षा संगठन में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के अधिष्ठान से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण
प्रदीप यादव- उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मलिहाबाद लखनऊ 1. प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा,
2. प्रभारी अधिकारी लोकवाणी,
3. प्रभारी अधिकारी संग्रह,
4. प्रभारी अधिकारी विवेकाधीन कोष
किंशुक श्रीवास्तव – अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) लखनऊ प्रभारी अधिकारी – हुसैनाबाद ट्रस्ट संबंधी कार्य