(www.arya-tv.com)जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके के सभी CCTV फुटेज को इंस्टॉल किया है। वहीं क्राइम ब्रांच घटना से जुड़े तीन और आरोपियों के खिलाफ NSA लगाने की तैयारी में है। अब तक 5 आरोपियों के खिलाफ NSA लगाया जा चुका है। इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश भर में NRC कानून लगाने की मांग की है।गुरुवार के समाजवादी पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम जहांगीरपुरी जाएगी, इनमें सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क और एसटी हसन भी शामिल हैं। वहीं नेताओं के दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके में हाई सिक्योरिटी की बैरिकेडिंग की है। इससे पहले, कांग्रेस के नेताओं को भी इलाके में घुसने से रोका गया था।
हिंसा से जुड़ी अपडेट्स…
- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि दंगा कराकर भाजपा देश में गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहती है। हम फैक्ट फाइंडिंग टीम वहां भेजी है, रिपोर्ट के बाद बात करेंगे।
- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली हिंसा पर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी। जहांगीरपुरी से लौटने के बाद आयोग ने अध्यक्ष ने बताया कि हिंसा को लेकर हमने सभी एंगल ने जांच की है ।
दिल्ली हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ है?
रविवार को दिल्ली में हुए हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने मीडिया को बताया कि हम केस में PFI एंगल से भी जांच करेंगे।
इस हिंसा में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इन पर शोभा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं लेना का आरोप है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।
दिल्ली हिंसा के बाद बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में नगर निगम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को रौंदना शुरू कर दिया। हालांकि, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी। बुधवार को हुई दूसरी सुनवाई में कोर्ट ने सभी पक्षों से अपना-अपना जवाब देने के लिए कहा है। कोर्ट में दो हफ्ते बाद सुनवाई होनी है।