- मुजफ्फरनगर के गांव शेरनगर की बंद गन्ना तोल को तुरंत चलवाने के निर्देश व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने दिये
(www.arya-tv.com)प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल आज विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर के लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। मंत्री जी को बताया गया कि मुजफ्फरनगर के गांव शेरनगर में गन्ना तोल बंद है। जिसका मंत्री जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए गांव शेरनगर की बंद गन्ना तोल को तुरंत चलवाने के लिए क्ब्व् व मंसूरपुर मिल अधिकारियों से बात की और अधिकारियों को पूरे गन्ना उठान तक मिल चलाये रखने के लिए निर्देशित किया।