Realme X7 Pro की भारत लॉन्चिंग में नहीं होगी देरी, जानें कब होगा लॉंन्च

Technology

(www.arya-tv.com) Realme X7 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से Realme India के सपोर्ट पेज़ पर लाइव हुआ है, जो कि इसके भारत लॉन्च की ओर इशारा करता है। यह स्मार्टफोन इससे पहले चीन में लॉन्च हो चुका है, वहीं पिछले हफ्ते इसे ताइवान में पेश किया गया था। कंपनी ने इसके साथ Realme 7 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। रियलमी एक्स7 प्रो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जबकि रियलमी 7 5जी फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं।

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Realme X7 Pro स्मार्टफोन Realme India के सपोर्ट पेज़ पर लिस्ट हुआ है। इसका मतलब यह हो सकता है कि यह फोन आने वाले हफ्तों में भारतीय मार्केट में भी दस्तक दे सकता है। Gadgets 360 ने स्वतंत्र रूप से इस लिस्टिंग की जांच नहीं की है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने यह पुष्टि की है कि रियलमी एक्स7 सीरीज़ भारत में साल 2021 में लॉन्च होगी। इस सीरीज़ में Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं।

जैसे कि हमने बताया हाल ही में Realme X7 Pro और Realme 7 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था।
रियलमी एक्स7 प्रो की ताइवान में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत TWD 14,990 (लगभग 39,000 रुपये) है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत TWD 13,990 (लगभग 36,500 रुपये) है।