जेल विभाग में पहली बार तीन कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा पदक

UP

(www.arya-tv.com) जेल विभाग के इतिहाल में पहली बार तीन कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा पदक एवं 10 कार्मिकों को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है। डीजी आनन्द कुमार और अपर महानिरीक्षक डॉ. शरद ने पदक पाने वाले कार्मिकों को बधाई दी। ।

इन्हें मिला उत्कृष्ट पदक
राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वालों में हाल में मुख्यायल से रिटायर हुए अपर महानिरीक्षक वीके जैन, जेल मुख्यालय के डीआईजी संजीव त्रिपाठी व हेड वार्डर अनिल बाजपेयी का नाम शामिल है।

– इन्हें मिला सराहनीय सेवा पदक
जबकि राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक वालों में डीआईजी रेंज प्रयागराज बीआर वर्मा, जिला जेल आगरा के जेलर संजीव कुमार सिंह, डिप्टी जेलर श्रीचन्द्र शर्मा, हेड जेल वार्डर शिवाकान्त ओझा, गीता रानी, अख्तर आबिद खान, अनिल बाजपेयी, शिवकुमार शर्मा,महिला हेड वार्डर संयोगिता यादव व जेल वार्डर सुभाष शर्मा हैं।

– 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में 105 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना का उद्घाटन एवं ध्वजारोहण श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार एवं रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश सी आंगड़ी करेंगे। पूर्वाह्न 11.55 बजे वीडियो लिंक के माध्यम से तिरंगा फहराया जाएगा।

– स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल व इंस्पेक्टर गोपनीय शाखा प्रमोद कुमार टण्डन को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, पुलिस महानिदेशक द्वारा आईजी को प्लेटिनम व इंस्पेक्टर को सिल्वर प्रशंसा चिह्न भी प्रदान किया जाएगा।

 शैलेंद्र और पायल को भी मेडल
एडीजी जोन कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को डीजीपी की सिल्वर डिस्क तथा इंस्पेक्टर विनोद कुमार पायल को उत्कृष्ट सेवा मेडल के लिए चयनित किया गया है। दोनों इंस्पेक्टरों को 15 अगस्त को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। दोनों ही आगरा के कई थानों में तैनात रह चुके हैं।

– आगरा के सैंया थाने में तैनात रहे दरोगा अमित कुमार को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया है। वर्ष 2016 में मुठभेड़ के दौरान जबड़े पर गोली लगने के बाद भी उन्होंने एक बदमाश को मार गिराया था। बदमाश सैंया थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके मारे जाने के बाद गांव में घी के दीपक जले थे। अमित कुमार वर्तमान में हाथरस के थाना जंक्शन में तैनात हैं। वहीं एडीजी जोन अजय आनंद के सीए ओमप्रकाश शर्मा को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है।