नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को चौथी बार देश के नाम संदेश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। इस बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर करीब 3000 ऐसे लोग इकट्ठा हो गए, जो बाहर के राज्यों के हैं। इन लोगों ने मांग की कि इन्हें अपने राज्यों में लौटने की व्यवस्था कराई जाए। इस पूरी घटना को लेकर सीनियर क्रिकेटर हरभजन सिंह काफी गुस्से में हैं। भज्जी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाला है।
भज्जी ने ट्वीट में लिखा, ‘कर्फ्यू ही इकलौता विकल्प है, लोगों को घरों में रखने का। जो कुछ आज बांद्रा में हुआ वो स्वीकार्य नहीं है। लोग परिस्थितियों को समझ नहीं रहे हैं। अपने साथ-साथ वो बहुत लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं।’ भीड़ जब काबू से बाहर होने लगी तो मुंबई पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इन लोगों की मांग थी कि 3 मई तक लॉकडाउन की स्थिति में वो अपने परिवार और घरों से दूर नहीं रह सकते हैं। उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें घर भेजने का इंतजाम कराया जाए।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, ऐसे में इस तरह की हरकत से लोगों की मुश्किलों और बढ़ सकती हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया के ज्यादातर देश जूझ रहे हैं। तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द या फिर स्थगित हो गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी स्थगित कर दिया गया है।