(www.arya-tv.com) संगमनगरी में बाढ़ का प्रकोप जारी है। शहर ही नहीं गांवों में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है। यही कारण है कि इसका असर सब्जियों पर भी पड़ने लगा। जिन गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचा वहां फसलों के साथ सब्जियां भी पूरी तरह से जलमग्न को खराब हो गई है। सोमवार को मुंडेरा सब्जी मंडी में बहुत ही कम सब्जियां आई, इससे सब्जियों के भाव बढ़ गए। मंडी में सबसे महंगे दाम पर हरी धनिया बिकी है। जो हरी धनिया प्रतिदिन 120 से 150 रुपये किलो तक बिक रही थी वह आज 300 रुपये किलो में बिकी। यही कारण है कि ज्यादातर सब्जी दुकानदारों ने हरी धनिया ही नहीं खरीदे।
छिंदवाड़ा और कानपुर से आई हरी धनिया
मुंडेरा सब्जी मंडी के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा बताते हैं कि बाढ़ में स्थानीय किसानों की ज्यादातर सब्जियां खराब हो गई हैं। हरी धनिया भी नष्ट हो गई। ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़े हैं। हरी धनिया भी महंगी हुई। उन्होंने बताया कि हरी धनिया छिंदवाड़ा और कानपुर से आ रही है। अन्य सब्जियों के दाम में कुछ अंतर आए हैं। फुटकर सब्जी दुकानदार अंकित अग्रहरि बताते हैं धनिया 300 रुपये किलो थी इसलिए हम नहीं लाए। वहीं शिमला मिर्च 90 रुपये किलो तो टमाटर 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। गाजर 60 रुपये, करैला 60 रुपये, टमाटर 40 किलो, प्याज 24 रुपये और आलू 30 रुपये किलो है।
स्थिर हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
अगस्त माह की बात करें तो इस पूरे महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है। मौजूदा समय में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर तो डीजल 89.92 रुपये लीटर है।