गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक को मारा थप्पड़, तो देखते रह गाए लोग

Fashion/ Entertainment

(www.arya.com) बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और टीवी के स्टैंड अप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक मामा भांजे हैं। कृष्णा ने कभी अपने जोक्स में तो कभी अपनी बात कहते हुए अक्सर अपने चीची मामा का जिक्र किया है। पिछले कुछ सालों से गोविंदा और कृष्णा के रिश्तों मे तल्खी आ गई है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गोविंदा और कृष्णा में गजब की बॉन्डिंग थी। गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ कृष्णा के शो श्द ड्रामा कंपनीश् में भी गए थे जहां स्टेज पर मामा.भांजे ने खूब जमकर मस्ती की थी। इस शो के उस एपिसोड के दौरान गोविंदा ने कृष्णा को मस्ती में थप्पड़ मार दिए थे जिससे सभी कुछ वक्त के लिए चौंक गए थे।

कृष्णा कहते हैं कि ऐसे तो उन्होंने कई बार गोविंदा की मिमिक्री की है, लेकिन आज उनके सामने मिमिक्री नहीं करते बन रहा। इसके बाद गोविंदा कृष्णा को धन्यवाद देते है और बोलते बोलते प्यार से दो चार चांटे भी मार देते हैं। ये देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि उनकी बेटी नर्मदा भी चौंक जाती हैं। इसके बाद गोविंदा खुलासा करते हैं कि बचपन में भी कृष्णा की मां को लगता था कि मैं उनके बच्चों की पिटाई करता हूं, लेकिन ऐसा नहीं था।

दूसरी तरफ कृष्णा ऐसे गाल पर हाथ रखकर खड़े हो जाते हैं कि उन्हें चांटा लगता नहीं। इसके बाद गोविंदा ने कहा कि वो कृष्णा की मां पद्मा को अपनी मां जैसा मानते हैं। बचपन में कृष्णा की मां ने गोविंदा का बहुत ख्याल रखा था क्योंकि उनकी मां काम कर पर चली जाती थीं। गोविंदा ने आगे बताया कि उनकी बहन पद्मा को 7-8 साल तक कोई संतान नहीं हुई तो भाई होने के नाते उन्होंने अपनी बहन के लिए मन्नत मांगी थी। उन्होंने मन्नत मांगी थी कि जब भी पद्मा को संतान होगी वो उसे वैष्णों देवी लेकर जाएंगे और जब कृष्णा हुए तो सभी वैष्णों देवी गए।