गुजरात के रंग से होगी फेस्टिव सीजन की शुरुआत, 16 अक्टूबर को होगा महागरबा

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गुजरात की संस्कृति का सबसे खूबसूरत रंग गरबा बीते वर्षों की तरह एक बार फिर से गोरखपुर काे रंगने के लिए आ गया है। रंग, लय -ताल और जायके के इस पारंपरिक उत्सव का इंतजार पूरे गोरखपुर काे रहता है। स्वर द सोल ऑफ म्यूजिक के गरबा की ताल और डांडिया की खनक एक बार फिर गोरखपुर के लोगों को थिरकाने के लिए लौट आई है।

हर साल यहां लोग गुजरात के इस पारंपरिक नृत्य पर झूमते हुए फेस्टिव सीजन की शुरुआत करते हैं। इसके लिए बाकायदा गोरखपुर क्लब, सहारा स्टेट क्लब और फारेस्ट क्लब में कई दिनों तक इसका आयोजन किया जाता है।

नितिन सोलंकी देंगे डांडिया की टीचिंग

स्वर द सोल ऑफ म्यूजिक की निदेशिका अर्पिता उपाध्याय ने बताया कि इस बार गरबा और डांडिया उत्सव में पिछले सालों से ज्यादा खूबसूरत स्टेप्स और कोरियोग्राफी होगी। पार्टिसिपेंट्स के उत्साह और जाेश काे देखते हुए कोरियोग्राफी टीम में गुजरात के प्रसिद्ध डांडिया गुरु नितिन सोलंकी को बुलाया गया है, ताकि उन्हें गरबा सीखने में सहुलियत हाे।

16 अक्टूबर को होगा महागरबा का आयोजन

15 सिंतबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली वर्कशॉप के बाद गोरखपुर क्लब में 16 अक्टूबर को महागरबा का आयोजन होगा। गरबा वर्कशॉप में भाग लेने के लिए प्रवेश सीमित बनाई गई है। प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होंगे। निश्चित प्रवेश संख्या के बाद प्रवेश संभव नहीं होगा।