आपके फोन में तो नहीं ये लोन ऐप्स

Technology

(www.arya-tv.com)गूगल ने पर्सनल लोन देने वाली 453 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है। ये सभी ऐप्स अब सर्चिंग में नहीं आ रही हैं। सभी ऐप कंपनी की यूजर्स सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन कर रही थीं। ये ऐप लोन लेने वाले यूजर के डेटा से छेड़खानी कर रही थीं। गूगल ने बताया कि अपने सभी प्लेटफॉर्म पर यूजर की सेफ्टी हमारी प्राथमिकता है। इन ऐप्स को किसी अन्य प्लेटफॉर्म से इन्स्टॉल किया जाता है, तब डेटा सिक्योरिटी को लेकर गूगल जिम्मेदार नहीं होगा।

गूगल की पॉलिसी के मुताबिक, पर्सनल लोन देने वाले ऐप को यूजर को सभी तरह की जानकारी देनी होंगी। जैसे, पेमेंट की न्यूनतम और अधिकतम समय सीमा क्या है? अधिकतम ब्याज दरें क्या हैं? ग्राहकों को ये बताना होगा कि लोन की कुल लागत कितनी होगी? लोन के फीचर्स, फीस, रिस्क और बेनिफिट्स के बारे में ट्रांसपेरेंसी रहे ताकि लोग सही फैसला ले सकें।

गूगल ने जिन लोन ऐप्स को बैन किया है उनकी लिस्ट जारी नहीं की है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक लिस्ट सामने आई है जिसमें पर्सनल लोन देने वाले 453 ऐप्स दिए हैं। ये प्ले स्टोर पर ओपन नहीं हो रहे हैं। गूगल ड्राइव पर मौजूद लिस्ट में इन लोन ऐप्स के नाम हैं…

पर्सनल और इंस्टेंट लोन वाले चुनिंदा ऐप्स की लिस्ट
कैश

VN कार्ड

मनी मोर

मनी फॉर पीपुल

वन लोन

कैश ऑन

क्रेडिट

कैश गुरु

रूपी क्लिक

कैस नाउ

कैच कैश

क्रेडी मी

क्रेडिट बस

ईजी क्विक

कैश काऊ

फ्लैक्स सैलेरी

वर्ल्ड मनी

रूपी प्लस

फास्ट रूपी

कैश बाजार

लोन

ईजी

वी कैश

कैश बाउल फोन