संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
(www.arya-tv.com)रामपुर मथुरा ब्लॉक में जरूरतमंदों को समाज सेवियों ने दिया राशन रामपुर मथुरा सीतापुर के विकास क्षेत्र अंतर्गत देश में लॉक डाउन के दौरान समाज सेवी पण्डित संतोषी लाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज चांदपुर बाजार के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ल, व पड़ोसी गांव चांदपुर बाजार के निवासी डॉक्टर सुशील जायसवाल व अश्वनी प्रताप सिंह ने अभावग्रस्त लोगों को राशन वितरित किया । प्रधानाचार्य राजेश शुक्ल ने बताया कि ग्राम तुत हीपुर तथा जयरामपुर में 30 जरूरतमंद पुरुष ,महिलाओं में प्रत्येक को 03 के जी चावल,03 के जी आटा, 500 ग्राम दाल, आलू, नमक पैकेट ,मसाला पैकेट दिए गए । इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए डॉक्टर प्रमोद वर्मा, राजेन्द्र जायसवाल, पंकज वर्मा, रामू शुक्ला व एस आई मनोज सिंह उपस्थित रहे ।वहीं क्षेत्र में बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास उज्जैन की ओर से अशर्फीलाल शर्मा ने भी गरीब ,जरूरतमंद लोगों को लंच व मिष्ठान्न पैकेट वितरित किये ।