लखनऊ में PNB बैंक में लगी आग:शटर काटकर बैंक के अंदर घुसे दमकल कर्मी

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब 4:00 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने आग की लपटों को देख पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की करीब 6 से ज्यादा गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। वहीं, मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रह कर राहत कार्य संपन्न कराने के दिए निर्देश भी दिए।

बैंक का शटर काटकर फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंचे अंदर
दरअलस, वीकेंड कर्फ्यू व रविवार के चलते बैंक बंद था। घटना की सूचना पर मौके पर बैंक के कर्मचारी पहुंचे। फायर ब्रिगेड के अधिकारी बैंक का शटर काटकर अंदर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ था। बताया जा रहा है कि महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की सूचना है।

वीकेंड कर्फ्यू के दिन हुई घटना, आसपास की दुकानें बंद
गनीमत है कि हादसा वीकेंड कर्फ्यू के दिन हुआ है। आसपास की सभी दुकानें बंद हैं। यदि दुकानें खुली होती और बैंक में ग्राहक होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बैंक में रुपए जलने की कोई सूचना नहीं
मामले में सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के फर्स्ट फ्लोर पर कॉर्नर में केबिन है। जिससे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बैंक के अंदर बने स्टोर में आग लगने से कुछ नुकसान हुआ है। बैंक में रखे रुपए जलने की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। आग बैंक बंद होने की वजह से बुझाने में दिक्कतें आई हैं। पास ही लगे एटीएम तक आग नहीं पहुंची। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जाएगी।

फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सीएफओ विजय कुमार सिंह के मुताबिक, आग करीब 4:02 मिनट लगी थी। आग बुझाने के लिए चार हजरतगंज की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और लखनऊ के अन्य फायर ब्रिगेड की एक-एक गाड़ियां आई थी। कुल 12 गाड़ियों करीब डेढ घंटे में आग पर काबू पा लिया। मौके पर सीओ हजरतगंज, इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।