भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण

UP

भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण

संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
(www.aryatv.com)अटरिया सीतापुर।कोरोना वायरस के इस आपदा में अपने देश का कोई भी नागरिक भूखा न सोए, किसी भी नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सरकार के साथ कई संगठन देशभर प्रयासरत हैं। लॉकडाउन के दौरान देशभर में लगातार जरुरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अटरिया इकाई के सदस्यों द्वारा समाजसेवी जुबेर अहमद अंसारी के सहयोग से गोधना गावों के गरीब और दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यकर्ताओ ने बताया कि लॉक डाउन में सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने खाने वालों के साथ हो गई है। जिस कारण कई लोग भूखे रहने को मजबूर हैं। इसलिए संगठन के द्वारा गोधना गांव के परिवारों के बीच रोजमर्रा के सामग्री चावल, चीनी, चाय पत्ती, साबुन, मास्क, माचिस सहित आदि का वितरण किया गया। इस दौरान जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य वायुनायक कश्यप, तहसील मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला जियाउर्रहमान हसीब अहमद इसरार अहमद मो उस्मान साहिबे आलम मो शोएब अमित मिश्रा नबी अहमद सिराजुद्दीन रफीउद्दीन मो हाशिम उपस्थित रहे।