SRH टीम का SWOT एनालिसिस:फिनिशर की कमी टीम को पड़ सकती है भारी

Game

(www.arya-tv.com) पिछले 5 सीजन में IPL की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही सनराइजर्स हैदराबाद इस बार भी टाइटल की सबसे प्रबल दावेदारों में एक है। टीम की बैटिंग लाइनअप जितनी आक्रमक है, गेंदबाजी उतनी ही मजबूत। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर को इस बार अपना साथी और परफेक्ट-11 चुनने में दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में उनके अलावा केन विलियम्सन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और ऋद्धिमान साहा मौजूद हैं। साहा को छोड़ सभी खिलाड़ी पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं।

वहीं, टीम का मिडिल ऑर्डर पिछले साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। अनुभवी केदार जाधव के आने से यह कमी दूर हुई है। वे टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं। हालांकि, मैच फिनिशर की कमी टीम को इस साल भी परेशान कर सकती है। चलिए इसी बात पर 2021 सीजन के लिए SRH की टीम का SWOT एनालिसिस करते हैं। यानी टीम की मजबूती (Strength), कमजोरी (Weakness), अवसर (Opportunity) और खतरे (Threat) का विश्लेषण।

स्ट्रेंथ-1 : आक्रमक बल्लेबाजी

डेविड वॉर्नर की अगुवाई में हैदराबाद की टीम का बैटिंग लाइनअप बेहद आक्रमक है। 2016 में दूसरी बार IPL जीतने के बाद से हैदराबाद की टीम पिछले 5 सीजन में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। 2015 से लेकर अब तक वॉर्नर टीम के लिए फ्रंट से लीड करते नजर आए।

वे IPL के लगातार 6 सीजन में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। 2018 में वॉर्नर की गैरमौजूदगी में विलियम्सन ने टीम की कप्तानी की थी। टीम की कोर स्ट्रेंथ पहले से बनी हुई है। यही वजह रही कि टीम ने इस साल ऑक्शन में सिर्फ 3 प्लेयर खरीदे।