डॉ.अजय शुक्ला
- कोरोना से बचना हमारे हाथ में है सोच लीजिए क्या चाहते हैं
- कोरोना से जंग जीतनी है तो लॉकडॉउन का पालन जरूर करें
- पूरे भारत में आकड़े 11 हजार से ज्यादा
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2684 सरकारी आकड़े
(www.arya-tv.com)भारत सरकार के आकड़ों की बात करें तो भारत में भी दिन प्रतिदिन मामला बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी वेबसाइट https://www.covid19india.org/ पर जा कर कोई भी व्यक्ति पूरे भारत में कोरोना के मामलों की पूरी जानकारी ले सकता है। यह वेबसाइट इसीलिए बनाई गयी है कि आसानी से पूरे भारत के सभी प्रदेशों और जिलों के बारे में सम्पूर्ण कोरोना मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।
अब बात करते हैं असली मुद्दे की तो ध्यान से समझना जरूरी है इस वेबसाइट पर जब से कोरोना या कोविड—19 के आकड़े आने लगे हैं तब से आज तब कभी भी किसी भी राज्य में कोई अंक घटना नजर नहीं आ रहा है। इसका साफ मतलब है कि यह कोरोना लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अब आते हैं हमारे देश के लोगप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी की बात पर तो उनके द्वारा देश को संबोधित किया गया अगर ध्यान दीजिए तो मोदी जी ने क्या कहा!उनका साफ कहना था कि देश में खाने के भण्डार है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है सब सभी लोग लॉकडॉउन का पालन करें। अर्थाथ कम शब्दों में समझ जाइए कि अपने देश का प्रधानमंत्री क्या कहना चाहता है। मतलब हम सभी लोग जिसमें समाज का सबसे निचला तबका और सबसे बड़ा तबका दोनों आते हैं मिलकर लॉकडॉउन का पालन करना होगा नहीं तो स्थित बेकाबू हो जायेगी तो कोई भी संभाल नहीं पायेगा। अब ये हमारे हाथ में है कि हम क्या चाहते हैं। मरना या जीना अगर बचे रह गये तो धन,दौलत फिर कमा लेंगे पर मर गये तो कुछ भी हाथ नहीं लगेगा।