मलेशिया में कोरोना के रिकॉर्ड 3337 नए मामले

International

कुआला लुम्पुर।(www.arya-tv.com) मलेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 3337 नए मामले दर्ज किये गए है जो कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक देश में एक दिन के दौरान दर्ज किये गए सर्वाधिक मामले है।

नए मामलों में से सात बाहरी हैं जबकि शेष 3330 मामले स्थानीय प्रसारण के है। इस दौरान देश में कोरोना से 15 और लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 578 हो गया।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1710 मरीजों के कोरोना से पूरी तरह ठीक होने से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 113,288 हो गई है। देश में कोरोना के फिलहाल 33,989 सक्रिय मामले है।