अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Coolpad 10 में 6.57 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो वाटर ड्रॉप नॉच डिस्पले में आएगा। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P30 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6GB रैम और 128GB क इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। हालांकि फोन में microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। ऐसे में फोन के स्पेस को मेमोरी की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर किया जा रहा है। इसके रियर पैनल पर 16MP का प्राइमरी लेंस दिया गया, जिसका अपर्चर f/1.5 होगा। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसके बाकी लेंस के बार में फिलहाल कोई डिटेल नहीं दी गई है। हालांकि रियर कैमरा 4X डिजिटल जूम वाला होगा। वहीं फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो Beauty Mode के साथ आएगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 4,900mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हालांकि इन सबके बावजूद चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
