Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू Coolpad Cool 10 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च – Arya TV
Saturday, September 27, 2025

Coolpad Cool 10 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Technology
(www.arya-tv.com)  CoolPad ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को Coolpad Cool 10 नाम दिया गया है। यह फोन Glazed Black, Charm Blue और White कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Coolpad Cool 10 चीन में करीब 9551 रुपए के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध 
  Coolpad Cool 10 के स्पेसिफिकेशन

अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Coolpad 10 में 6.57 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो वाटर ड्रॉप नॉच डिस्पले में आएगा। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P30 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6GB रैम और 128GB क इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। हालांकि फोन में microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। ऐसे में फोन के स्पेस को मेमोरी की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर किया जा रहा है। इसके रियर पैनल पर 16MP का प्राइमरी लेंस दिया गया, जिसका अपर्चर f/1.5 होगा। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसके बाकी लेंस के बार में फिलहाल कोई डिटेल नहीं दी गई है। हालांकि रियर कैमरा 4X डिजिटल जूम वाला होगा। वहीं फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो Beauty Mode के साथ आएगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 4,900mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हालांकि इन सबके बावजूद चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।