सी0एम0 हेल्प लाइन ‘1076’ के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली जाए: मुख्यमंत्री

# ## Health /Sanitation Lucknow
  • सी0एम0 हेल्प लाइन ‘1076’ के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली जाए
  • सभी पात्र लाभार्थियों को शीघ्रता से लाभान्वित करने के निर्देश
  • ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपने को सुरक्षित रखें
  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता/सेनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में क्वारेंटाइन किए गए सभी व्यक्तियों से सी0एम0 हेल्प लाइन ‘1076’ के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली जाए। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति द्वारा फेस कवर/मास्क का प्रयोग अथवा चेहरे को कपड़े, रुमाल, गमछा, दुपट्टा से ढके जाने को अनिवार्य करने सम्बन्धी आदेश एवं हर व्यक्ति ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपने को सुरक्षित रखें, इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने नगर निकायों, पंचायत संस्थाओं, जल निगम, फायर ब्रिगेड तथा अन्य सभी संस्थाओं के वाहनों से प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता/सेनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड-19 के बचाव व उपचार में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों जैसे पी0पी0ई0 किट, वेन्टिलेटर, ट्रिपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश में इन उपकरणों का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा राज्य सरकार द्वारा गरीबों के भरण-पोषण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभार्थियों को शीघ्रता से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।