सिपाही पर उसी के थाने में नर्स ने लिखाया मुकदमा:दुराचार के बाद गर्भपात कराने का आरोप

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के थाना न्यू आगरा में तैनात रहे सिपाही पर उसी के थाने में नर्स ने केस दर्ज कराया है। नर्स का आरोप है कि सिपाही उसके साथ लिवइन में रह रहा था। शादी का झांसा देकर दुराचार किया और बाद में गर्भपात करा दिया। अब शादी न करके धमकी दे रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

सिपाही राघवेंद्र पाल पिछले करीब 15 दिन तक थाना न्यू आगरा में ही तैनात था। अब उसका ट्रांसफर हाथरस जनपद में हो गया है। युवती का आरोप है कि सिपाही उसी के साथ रहता था। शादी करने का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। नर्स का आरोप है है जब वह गर्भवती हो गई तो सिपाही न गर्भपात करा दिया। शादी करने की बात पर मारपीट कर एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी सिपाही का यहां से अब ट्रांसफर हो गया, इसकी जानकारी भी उसने नहीं दी। मामले में पीड़िता पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पास फरियाद लेकर पहुंची थी। उसके बाद न्यू आगरा में केस दर्ज किया गया।

युवती ने पुलिस को दिए लिवइन के साक्ष्य
बताया गया है कि सिपाही फर्रुखाबाद जिला का रहने वाला है। पीड़ित युवती न्यू आगरा क्षेत्र में रहती है। मूलरूप से वह भी किसी दूसरे जनपद की रहने वाली है। उसकी अभी शादी नहीं हुई है। उसने पुलिस को सिपाही के साथ लिवइन में रहने के साक्ष्य भी दिए हैं। युवती डरी हुई है, उसका कहना है कि सिपाही उसे हत्या करने की धमकी दे चुका है और दूसरी जगह शादी करने की बात कह रहा है। युवती बहुत दिनों से परेशान थी लेकिन उसी के थाना क्षेत्र में सिपाही की तैनाती के चलते वह शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी।