3 लेयर मास्क की पूरी जानकारी
मास्क को लेकर भी बहुत से लोग नहीं समझ पाते कि कौन सा मास्क लिया जाए पर सबसे ज्यादा सुरक्षित 3 लेयर का मास्क होता है।
Mask- 3 Layer Surgical Mask की जानकारी
- 3 लेयर सर्जिकल मास्क मुंह और नाक को ढकने के लिए पहना जाने वाला एक सामान्य मास्क है। इसको तीन परतों (लेयर) से जोड़ कर बनाया गया है, जो हवा के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों से बचाव में मदद करता है।
- इस मास्क का उपयोग करने से फ्लू और अन्य वायरल इन्फेक्शन से बचाव किया जा सकता है।
इस मास्क का सावधानीपूर्वक और उचित तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो इससे कोरोना वायरस से भी बचाव किया जा सकता है।
उचित तरीके से इस्तेमाल करने के कुछ दिशानिर्देश दिए गए हैं। - यदि नए मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उससे पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें।
- उसके बाद मास्क को ध्यानपूर्वक लगाएं और यह सुनिश्चित कर लें कि यह आपके चेहरे पर अधिक तंग या ढीला नहीं है।
- एक बार लगाने के बाद बार-बार मास्क के अगले हिस्से को न छूएं।
- यह डिस्पोजेबल मास्क है इसका एक बार से ज्यादा उपयोग न करें और इस्तेमाल किए गए मास्क को ध्यानपूर्वक कूड़ेदान में फेंक दें।
अपने मास्क को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें और न ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए गए मास्क को छूएं।