पूर्वांचल में धूप और गलन का मेल बरकरार, तापमान पहुॅंचा 2.5 डिग्री सेल्सियस

UP Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com)  पूर्वांचल में बीते दो दिनों से धूप और गलन का मेल लगातार बरकरार है। इस समय हवाओं में कोल्ड फ्रंट का असर है तो फिलहाल पूर्वांचल में ठंड से राहत का कोई उपाय नहीं। मंगलवार की सुबह भी सूरज की रोशनी के बीच गलन में घुली रही।

ठंडी हवाओं का जोर रहा और आसमान में हल्‍के बादलों की आवाजाही बरकरार रही। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस पूरे माह मौसम का अमूमन यही रुख बरकरार रहेगा।

जबकि मध्‍य उप्र में बादलों की आवाजाही का क्रम बरकरार रहने से बूंदाबांदी की दोबारा आशंका बनी हुई है। दूसरी ओर दिन भर बादलों की आवाजाही का रुख बरकरार रहने से कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही।

वहीं बीते वर्ष में सर्दियों की शुरुआत के जैसे ही इन दिनों भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को अधिकतम 2.4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि व न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस गिरा है।

अधिकतम तापमान में वृद्धि व दिन में धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की। कोल्ड फ्रंट का असर दिन की धूप में भी दिखा। धूप होने के बावजूद ठंडी हवा से लोगों में ठंड का तेवर बरकरार रहा। वहीं शाम होते ही गलन बढ़ गई। पूर्वांचल में कोल्ड फ्रंट का असर अभी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।