(www.arya-tv.com)आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने 5 छात्र नेताओं का विश्वविद्यालय संस्थान में प्रवेश वर्जित करने और शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश रद्द करने के लिए नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि 17 मार्च को सहायक कुलसचिव ममता सिंह से छात्र नेता अंकुश गौतम ने अभद्रता की थी। क्योंकि उन्होंने उन्हें परीक्षा विभाग जाने की मना किया था। इसके बाद अंकुश गौतम समेत चार अन्य छात्र नेताओं को उनके अध्ययनरत संस्थान व विश्वविद्यालय परिसर में आने पर रोक लगाई जा रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 मार्च को खंदारी परिसर में चीफ प्रॉक्टर के निर्देशन में एक बैठक की थी। जिसमें बताया गया कि 17 मार्च को छात्र नेता अंकुश गौतम और गौरव शर्मा द्वारा परीक्षा विभाग में प्रवेश किया जा रहा था। ऐसे में सहायक कुलसचिव ममता सिंह द्वारा उन्हें रोका गया। इसके बाद छात्र नेता अंकुश गौतम ने उनके साथ अभद्रता की। अब छात्र नेता अंकुश गौतम, गौरव शर्मा, सतीश सिकरवार, रवि यादव और अजय शर्मा पर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी परिसर में प्रवेश करने रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह सभी छात्र नेता आए दिन विश्वविद्यालय में माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। जिसकी वजह से विश्वविद्यालय का माहौल बिगड़ता है। तमाम छात्र छात्राओं की शिक्षा में व्यवधान आता है। जिसकी वजह से उन्हें यह नोटिस जारी किया गया है। वहीं विवि प्रशासन ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 11 अप्रैल का समय दिया है।
छात्र नेता अंकुश गौतम का कहना है कि विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारी एक अन्य अधिकारी को सामने कर हमारे ऊपर झूठी कार्रवाई करवा रहे हैं। जबकि हम लोग सामान्य रूप से छात्र-छात्राओं की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखते हैं। वहीं उनका कहना है कि सहायक कुलसचिव द्वारा उन पर जो अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं, वह पूर्ण रूप से झूठे और निरर्थक हैं।