(www.arya-tv.com) हर माह के रिचार्ज के झंझट से छुट्टी पाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए BSNL का एक खास प्री-पेड रिचार्ज प्लान लेकर आये हैं, जो पूरे एक माह की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई तरह के फायदे मिलते हैं। साधारण शब्दों में कहें, तो BSNL का 365 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 365 दिन यानी एक साल की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान पर रोजाना के हिसाब से मात्र एक रुपया खर्च आएगा।
365 रुपये वाले BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान कॉम्बो रिचार्ज पैक के साथ आता है, जिसके तहत 10 जनवरी तक शुरुआती 60 दिनों के लिए रोजाना 250 मिनट दिये जाएंगे। अब इस लिमिट को हटा दिया गया है। यानी सभी बीएसएनएल प्लान में देशभर में बिना FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान पर डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। लेकिन 2GB डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80kbps रह जाएगी। इस प्लान में रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती ह