Bollywood News: 300 करोड़ के क्लब में पहुंची ‘KGF 2’ हिंदी, ट्रेंड हुआ शाह रुख खान का बंगला ‘मन्नत’ और कंगना रनोट ने लॉक अप में मांगी आजमा से माफी

# ## Fashion/ Entertainment

1’KGF 2′ हिंदी ने ली 300 करोड़ के क्लब में एंट्री
सोशळ मीडिया पर ट्रेंड हुआ शाह रुख खान का बंगला
Lock Upp में कंगना रनोट ने मांगी आजमा से माफी

(www.arya-tv.com) यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के 10वें दिन फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। हिंदी में रिलीज होकर ऐसा करने वाली यह अब 10वीं फिल्म बन गई है। तो वहीं हाल ही में सुपरस्टार शाह रुख खान के घर मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट चेंज हुई है। इस नई नेम प्लेट की तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मन्नत ट्रेंड करने लगा। दूसरी तरफ कंगना रनोट ने अपने अत्याचारी खेल में आजमा से माफी मांगी है। शो में जीशान ने हाथापाई की थी जिससे कंगना काफी आहत हुईं।

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने पर्दे पर रोमांटिक सीन करने को लेकर पति के रिएक्शन के बारे में बात की है। श्रद्धा आर्या ने बताया है कि शोज में रोमांटिक सीन्स करने में उनके पति को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं। अभिनेत्री के अनुसार उनके पति राहुल नागल शोज में ऐसे सीन्स की जरूरतों को समझते हैं।

केजीएफ चैप्टर 2 ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए रिलीज के 10वें दिन हिंदी वर्जन में कमाई के झंडे गाड़ दिए। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को बीते दिन की तरह ही शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह यश स्टारर यह फिल्म ऐसा करने वाली अब तक की 10वीं फिल्म बन गई है। तो वहीं आमिर खान के लिए एक बुरी खबर भी हैं, केजीएफ की एंट्री से उनकी फिल्म ‘धूम 3’ अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट से बाहर हो गई है।