‘पापा मेरी जान’… Animal के विलेन को पिता पर आया प्यार, खुलकर किया इजहार

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ‘एनिमल’ 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल के किरदार की भी काफी सराहना हो रही है. फिल्म में भले ‘अबरार’ यानी बॉबी देओल का किरदार छोटा सा हो, लेकिन उनके गूंगे किरदार की तारीफों के पुल काफी बांध रहे हैं. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म के विलेन यानी बॉबी देओल ने हाल ही में अपने पापा की एक खास तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है.

बॉबी देओल और सनी देओल दोनों अपने पापा के बेहद करीब है और सोशल मीडिया पर ये प्यार जाहिर करने से वो पीछे भी नहीं हटते हैं. ‘एनिमल’ एक्टर बॉबी ने धर्मेंद्र संग तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में बॉबी पिता पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.

एनिमल एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के साथ एक अपनी प्यारी तस्वीर शेयर की है.तस्वीर में, बॉबी को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ स्टार को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. पिता-बेटी की जोड़ी कैमरे के लिए हैप्पी पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां तस्वीर में धर्मेंद्र ने मैचिंग कैप के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी है तो वहीं बॉबी प्रिंटेड ब्लू जैकेट में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं.इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी जिंदगी, मेरी पूरी दुनिया. मेरे पापा आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.’ बॉबी की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. कुछ समय पहले तक एक्टर ने इस पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन खोल रखा था, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया.बॉबी देओल और सनी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बच्चे हैं. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से एक्टर की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. ईशा और अहाना सनी और बॉबी के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.