गन कल्चर और गैंगस्टर वाले गाने बंद कर दो वर्ना सख्त एक्शन लेगी सरकार:CM मान

# ## National

(www.arya-tv.com) पंजाब के CM भगवंत मान पंजाबी गायकों पर भड़क उठे हैं। उन्होंने दो-टूक कह दिया कि गन कल्चर और गैंगस्टरवाद को बढ़ावा देने वाले गाने बंद कर दो। ऐसा न किया तो सरकार सख्त एक्शन लेगी। फिलहाल यह अपील है लेकिन अगर आगे से ऐसे गाने आए तो फिर सरकार उन्हें नहीं बख्शेगी। गुरूवार को हुई मीटिंग में सीएम मान ने पंजाब के सभी जिलों के SSP, पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नरों को इस पर नजर रखने को कहा है।

गीतों से हिंसा फैलाने की इजाजत नहीं
CM भगवंत मान ने कहा कि गायकों को गीतों के जरिए हिंसा फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उनके गीतों से जल्दी प्रभावित होने वाले बच्चे बिगड़ जाते हैं। पंजाब को जिस अमीर सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, उसे गीतों में दिखाएं। उन्होंने कहा कि पंजाबी गायक तुरंत इस रूझान को बंद कर दें।

समाज विरोधियों का महिमामंडन न करें
CM मान ने कहा कि पंजाबी गायक अपने गीतों में समाज विरोधियों का महिमामंडन न करें। इससे समाज में हिंसा, नफरत और दुश्मनी को भड़काया जा रहा है। इसकी जगह गायक पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के मूल्यों पर चलते हुए भाईचारा, शांति और सद्भावना को मजबूत करने वाले गीत गाएं।

सफल पंजाबी कॉमेडियन रह चुके भगवंत मान
CM भगवंत मान के लिए पॉलीवुड इंडस्ट्री नई नहीं है। मान कई दशक तक कॉमेडी कर चुके हैं। उनके कई टीवी शो, कैसेट्स मार्केट में आ चुके हैं। उन्होंने मशहूर टीवी शो लाफ्टर चैलेंज में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। 2 बार वह संगरूर सीट से सांसद रहे। इस बार आम आदमी पार्टी ने उन्हें सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और 92 सीटें जीतकर सरकार बना ली।