(www.arya-tv.com) एक्सिस बैंक, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएफएस) और इसकी सहायक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (मैक्स लाइफ) ने एक्सिस बैंक के मैक्स लाइफ के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश करने की संभावना का पता लगाने के लिए आज एक गोपनीय और विशिष्ट समझौते पर हस्ताक्षर किए। मैक्स लाइफ वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा गैर-बैंक स्वामित्व वाला निजी जीवन बीमाकर्ता है।
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की वर्तमान में मैक्स लाइफ में 72.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस और एक्सिस बैंक में क्रमशः 25.5 फीसदी और 2.0 फीसदी हिस्सेदारी है। एक्सिस बैंक और मैक्स लाइफ के बीच लगभग एक दशक पुराना एक सफल बैंकएश्योरेंस (बैंका) अरेंजमेंट है। इस बैंकएश्योरेंस अरेंजमेंट के उत्पन्न नए प्रीमियम ने इस अवधि में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किया है और उच्च दृढ़ता बनाए रखी है।
दोनों कंपनियों ने उत्पाद और आवश्यकता-आधारित बिक्री प्रशिक्षण में बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिससे उत्पादकता में लगातार वृद्धि हुई है। इस दिशा चल रही बातचीत का स्वागत करते हुए एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ श्री अमिताभ चैधरी ने कहा, ‘‘एक्सिस बैंक में, हम लगातार विभिन्न रणनीतिक अवसरों का आकलन करते रहते हैं और हमें जीवन बीमा संबंधी क्षेत्र में अधिक भागीदारी की संभावना नजर आती है, क्योंकि आज भी इसकी पैठ बहुत कम है।
मैक्स लाइफ के साथ हमारे लंबे समय से बैंकएश्योरेंस संबंध रहे हैं और आगे चल रही चर्चाएं इस रणनीतिक साझेदारी को गहरा और मजबूत करने के लिए एक कदम है। प्रस्तावित समझौते के सफल समापन से सभी हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण मूल्य पैदा होने की उम्मीद है।‘‘ इस डेवलपमेंट के बारे में बोलते हुए मैक्स ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन श्री अनलजीत सिंह ने कहा, ‘‘मैक्स लाइ और एक्सिस बैंक की साझेदारी स्वाभाविक है।
साझेदारी ने पहले से ही जीवन बीमा उद्योग में पाॅलिसी की बिक्री, ग्राहक को बनाए रखना, आवश्यकता-आधारित पाॅलिसी राइटिंग को सुनिश्चित करने के लिए कठोर प्रशिक्षण और टैक्नोलाॅजी इंटीग्रेशन के लिहाज से अनेक मानक निर्धारित किए हैं। मैक्स लाइफ में एक्सिस बैंक का रणनीतिक हित बहुत प्रतीक्षित स्थायित्व के अनुरूप है और इससे दोनों कंपनियों को पॉलिसीधारकों और अन्य हितधारकों के लिए स्थायी भविष्य की दिशा में काम करने की अनुमति मिलती है। हम यह भी मानते हैं कि संभावित लेनदेन जीवन बीमा क्षेत्र को समग्र रूप से प्रोत्साहित करेगा।