(www.arya-tv.com) बजट से पहले एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) यानी विमानों के ईंधन के दाम में रिकॉर्ड 8.5% की बढ़ोतरी हुई है। ईंधन की कीमत बढ़ने का सीधा असर हवाई किराए पर पड़ेगा। अब हवाई सफर करना महंगा हो सकता है। सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 01 फरवरी से 86038.16 रुपए प्रति किलो लीटर हो गई है।
इससे पहले नेशनल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ा फैसला लेते हुए कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की कटौती कर दी है। कीमतों में यह कटौती भी 1 फरवरी यानी आज से ही लागू हो गई है। इसके बाद दिल्ली में आज से 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपए हो गई है।
बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा
जेट ईंधन की कीमत में एक महीने में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है, लेकिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में रिकॉर्ड 88 दिन से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके साथ ही सरकार ने बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने की बात कही है। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन्स के लिए जगह की कमी को देखते हुए बैटरी अदला-बदली की स्कीम लाई जाएगी।
क्या होता है जेट फ्यूल?
जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की जरूरत विमानों के परिचालन के लिए पड़ती है। इसका प्रयोग जेट व टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमान को पावर देने के लिए किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन है। एटीएफ दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है। ज्यादातर कॉमर्शियल विमानन कंपनियों ईंधन के तौर पर जेट ए और जेट ए-1 ईंधन का इस्तेमाल करती है।