(www.arya-tv.com)देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से मचे हाहाकार के बीच कई मददगार भी सामने आ रहे हैं। इनमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का नाम भी शामिल है। अर्जुन ने महामारी में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपनी बहन के सेलिब्रिटी फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म फैनकाइंड में अपनी सेविंग्स से कुछ पैसा लगाया है। इस फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए अर्जुन ने अपनी बहन के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपए जुटा भी लिए हैं जिससे उन्होंने 30,000 लोगों की मदद भी कर दी है।
अर्जुन ने वेंचर में लगाई अपनी सेविंग्स
अर्जुन ने इस बारे में एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी ज़िंदगी की बचत इस वेंचर में लगा दी और बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि इस प्लेटफॉर्म की मदद से मैं उन लोगों की मदद कर पा रहा हूं जिन्हें इस मुश्किल दौर में सहारे की जरूरत है। इस महामारी ने हमें दुखों के गहरे समंदर में धकेल दिया है। ऐसे में हम जिस तरह से भी किसी की मदद कर पाएं, हमें करनी चाहिए। चाहे मंथली राशन किट हो या गर्म खाना, प्रवासी मजदूरों को पैसों की मदद हो या कोविड-19 से बचने के लिए जरुरी हाइजीन किट, इस प्लेटफॉर्म के जरिए हम हर तरह से जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हुए हैं ताकि वो इस दुख भरे समय से बाहर निकल पाएं।’
क्या है फैनकाइंड?
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने करीब सालभर पहले अपना फंडरेजिंग वेंचर फैनकाइंड शुरू किया है। इसके जरिए फैन्स को उनके चहेते सेलिब्रिटी से मिलवाया जाता है और उनके बीच फन एक्टिविटीज कराई जाती हैं। इन एक्टिविटीज से होने वाली कमाई को चैरिटी में लगाया जाता है।
पिछले साल भी अंशुला ने वर्चुअल डेट रखी थी जिसके जरिए 5 लकी विजेताओं को अर्जुन के साथ 30 मिनट की डेट पर जाने का मौका मिला था। इससे जुटाई गई रकम से 300 दैनिक वेतन भोगी परिवारों के एक माह के भोजन के लिए धन जुटाया गया था।