(www.arya-tv.com)रॉनी स्क्रूवाला ने अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि यह एक वीमेन सेंट्रिक फिल्म होगी। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि रकुल ने वर्बली इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। इस सोशल कॉमेडी ड्रामा में वे कंडोम टेस्टर की भूमिका में दिखाई देंगी। हालांकि, अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। रकुल के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी अगली फिल्म अर्जुन कपूर के साथ ‘सरदार का ग्रैंडसन’ है, जो 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वे अजय देवगन की फिल्म ‘मे डे’ में भी अहम भूमिका निभा रही हैं।2.
अर्जुन कपूर ने बताया उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से क्या सीखा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 2019 में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। उन्हें अक्सर साथ-साथ आउटिंग पर देखा जाता है। यहां तक कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान वे एक ही फ्लैट में साथ रह रहे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्जुन से पूछा गया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से क्या सीखा है? जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे यह पसंद है कि वे कितनी डिग्निफाई हैं। 20 साल की उम्र में काम शुरू करने से लेकर अब तक वे वैसी ही हैं। एक स्वतंत्र महिला होने के नाते उनकी अपनी पर्सनैलिटी है।” अर्जुन के मुताबिक, उन्होंने कभी मलाइका को शिकायत करते नहीं देखा। वे कहते हैं, “वे डिग्निटी के साथ सिर झुकाए रहती हैं, अपने काम को बोलने देती हैं और जिंदगी को अपने तरीके से जीती हैं। मैं हर दिन उनसे सीखता हूं।”