ट्वीटर ने अमूल दूध के आॅफिसियल एकाउंट को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया। चीन के खिलाफ अमूल ने कैम्पेन चलाया था। बताया जा रहा है कि इस कैम्पेन का चीन के ऊपर फर्क पड़ा। ट्वीटर ने कुछ देर के लिए अमूल के एकाउंट को ब्लॉक किया था।
अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा कि हमने इसको लेकर ट्विटर को शिकायत की थी जिसके बाद हमारा एकाउंट चल गया है। बहरहाल यह किसलिए हुआ इसका जवाब हमने मांगा है पर अभी तक ट्वीटर की तरफ से कुछ नहीं बताया गया।
ये रात को किया गया था हमने दो बार रिक्वेस्ट भेजी तब आज सुबह एकाउंट शु्रू हो गया है। हमने ट्वीटर से पूछा कि यह कैसे हुआ लेकिन इसका जवाब अभी तक नहीं आया।