मुंबई। महाराष्ट्र के बांद्रा स्टेशन पर मंगलवार को अचानक उमड़ी भीड़ पर अमित शाह ने चिंता जताई है। शाह ने उद्धव ठाकरे से बातचीत की है और इस मामले पर चिंता जताई है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि कुछ लोग फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से समाज में अफवाह फैला रहे हैं। अफवाह फैलाने वाले चर्चित लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बांद्रा के बाद अब गुजरात के सूरत में भी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई। उनका कहना था कि उन्हें 4 दिन से खाना नहीं मिला। उन्हें घर भेजा जाए।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को लॉकडाउन 2 की घोषणा की है जिसमें अब 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन किया गया है।