अमरनाथ यात्रा 15 जुलाई से शुरू हो सकती है। अब भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि 15 जुलाई से 3 अगस्त तक ये यात्रा चलेगी।
पहले यह यात्रा एक महीने से ज्यादा चलती थी, लेकिन इस बार 15 दिन यात्रा को कम किया गया है। यह यात्रा एक महीने से ज्यादा होती थी। कहा जा रहा है कि अवधि कम होने से इस बार ज्यादा लोग यात्रा में न जुड़ पाएं। इसको लेकर आज सरकार की तरफ से आधिकारिक फैसला आ जाएगा।