(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान को मोबाइल पर धमकी देने वाले शेरा के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रयागराज कमिश्नरेट की करेली थाना पुलिस ने 2 साल पहले अतीक अहमद और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के नाम पर धमकी देने के मामले में शेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पीड़ित जीशान जाकिर ने शेरा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
चकिया के कसारी मसारी के रहने वाले जीशान जाकिर ने एफआईआर में बताया है कि उसे दो साल पहले मोबाइल पर फोन कर माफिया अतीक अहमद और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के नाम पर शेरा ने धमकी दी थी. इस धमकी से वह बेहद डर गया था. इसके चलते उसने एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन 10 नवंबर 2023 को जब घर से निकलकर मस्जिद जा रहा था तो शेरा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे रोककर धमकी दी थी.
पुलिस कर रही शेरा की तलाश
रानी मंडी निवासी शेरा ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. एफआईआर के मुताबिक जीशान जाकिर ने किसी तरह शेरा का पैर पड़कर अपनी जान बचाई. इसके बाद करेली थाने में पहुंचकर जीशान जाकिर ने आईपीसी की धारा 307, 323, 504, 506 और 387 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.पीड़ित जीशान जाकिर ने धमकी देने का ऑडियो भी सौंपा है. पुलिस ने शेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब कि हाल में ही पुलिस ने शेरा के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी. इसके बाद से ही शेरा फरार चल रहा है.