(www.arya-tv.com)जुलाई में अजय देवगन अपने डिजिटल डेब्यू शो ‘रूद्र : द एज ऑफ डार्कनेस’ की शूटिंग शुरू कर देंगे, जिसे दो महीने में कम्प्लीट करने की प्लानिंग है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए अजय देवगन को 125 करोड़ रुपए की भारी रकम का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही वे OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में आ गए है, जिनमें अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स शामिल हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय देवगन की फीस में स्टार नेटवर्क की कुछ करोड़ की प्रमोशनल एक्टिविटीज जैसे प्रोमो शूट, सोशल मीडिया पोस्ट, रियलिटी शोज में अपीयरेंस भी शामिल हैं। सीरीज में साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि खन्ना की भी अहम भूमिका है। यह सीरीज ब्रिटिश साइक्लोजिकल क्राइम ड्रामा ‘लूथर’ की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें इद्रिश एल्बा, रुथ विल्सन ने लीड रोल निभाया था।
2. सलमान खान नहीं करना चाहते ‘मास्टर’ की मूल कहानी पर फिल्म
पिछले कुछ महीनों से ऐसी चर्चा है कि सलमान खान विजय और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म ‘मास्टर’ की हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि सलमान मूल फिल्म की कहानी के साथ नहीं जाना चाहते। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने टीम को फिल्म की कहानी पर काम कर इसका एकदम नया वर्जन लाने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि सलमान ने अब तक शराब कारोबारी की भूमिका नहीं निभाई है। इसलिए वे फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। लेकिन उनकी शर्त है कि कैरेक्टर को छोड़कर मेकर्स इसकी पूरी नई कहानी लेकर आएं। फिलहाल कहानी लिखी जा रही है और कंप्लीट होते ही प्रोड्यूसर्स सलमान को यह सुनाएंगे।3. करन जौहर ने लॉन्च किया पिता यश जौहर के नाम पर फाउंडेशन
अगले शनिवार करन जौहर के पिता और फिल्म निर्माता यश जौहर को दुनिया को अलविदा कहे 17 साल जाएंगे। उनकी 17वीं पुण्यतिथि से एक सप्ताह पहले करन ने यश जौहर फाउंडेशन की स्थापना का एलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है, “यह मेरे अविश्वसनीय पिता की याद में उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्यार का सच्चा श्रम है। मुझे यश जौहर फाउंडेशन लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।” करन के मुताबिक, उनका यह फाउंडेशन वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपटने के लिए लोगों को तत्काल समाधान मुहैया कराएगा।